मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में वाणिज्य विभाग की ओर से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के बैनर तले ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता रहा। प्राचार्या प्रो. चारु मेहरोत्रा ने कहा कि वर्तमान समय में वित्तीय साक्षरता प्रत्येक नागरिक के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति अपने आर्थिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग नहीं होगा, तब तक वह सुरक्षित निवेश नहीं कर पाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वित्तीय ज्ञान से युवा वर्ग न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा। मुख्य वक्ता हिंदू कॉलेज के वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अजीत कुमार मौर्य ने विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता ...