भदोही, नवम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गुरुजनों एवं एक्सपर्ट ने वित्तीय साक्षरता, नवाचार एवं करियर जागरूकता प्रशिक्षण में जानकारियां दीं। नवाचार परिषद और करियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में कार्यक्रम किया गया। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबीI) द्वारा समर्थित था। कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. माया ने बताया कि व्यक्तियों को धन समझदारी से खर्च करना चाहिए। बचाना चाहिए और निवेश करना चाहिए। निवेश नवाचार और उद्यमशीलता संबंधी क्षेत्र में करने से अत्यधिक लाभ होता है। मुख्य वक्ता, सेबी स्मार्ट ट्रेनर अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को...