देहरादून, मई 21 -- देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि वित्तीय जागरूकता केवल व्यक्तिगत समृद्धि नहीं, बल्कि समग्र आर्थिक विकास का भी आधार है। उन्होंने कहा कि आमजन, विशेषकर युवाओं, को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। राज्यपाल ने विद्यालयों और महाविद्यालयों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों को नियमित रूप से संचालित किए जाने का आह्वान किया। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से बुधवार को राजभवन में वित्तीय जागरूकता पर आयोजित सेमिनार में विशेषज्ञों की ओर से व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन और सुरक्षित बैंकिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। राज्यपाल ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग वित्तीय योजना, निवेश और बचत से संबंधित बुनियादी जानकारियों से वंचित हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्...