धनबाद, फरवरी 28 -- जोडापोखर, प्रतिनिधि। बनियाहीर डीएवी स्कूल में गुरुवार को वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के मार्गदर्शन में की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि निक्की कुमारी (प्रबंधक भारतीय रिजर्ब बैंक ) तथा जनपद प्रभारी अमनदीप गुप्ता थे। प्रचार्य एज़ाज अहमद के उद्बबोधन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। प्रबंधक निक्की कुमारी ने अनेक छोटी बचत योजनाओं के बारे मे उपस्थित छात्रों को जानकारी दी और साथ ही वित्तीय निवेश के जोखिमों से भी अवगत कराया। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही अनेक बचत योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराधियों के द्वारा हो रही आर्थिक धोखाधड़ी से भी सतर्क रहने की सलाह दी। इस अवसर पर बच्चों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बेहत...