गढ़वा, अगस्त 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार को विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने सदर प्रखंड के लगमा मध्य विद्यालय के अतिरिक्त वर्ग कक्ष और चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। लगमा मध्य विद्यालय परिसर में अतिरिक्त वर्ग कक्ष और चहारदीवारी का निर्माण कार्य डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से होगा। मौके पर शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षा से ही राज्य और देश का विकास संभव है। बच्चों के शिक्षा ग्रहण करने के बाद विभिन्न तरह की समस्या स्वत: ही समाप्त हो जाती है। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के दिशा में हरसंभव प्रयास करने की अपील की। विधायक ने कहा कि राज्य की स्थिति गंभीर है। झारखंड वित्तीय कुप्रबंधन का दंश झेल रहा है। चारों ओर लूट मची हुई है। उन्होंने कहा कि पि...