रुडकी, अगस्त 7 -- ृएसएसडी गर्ल्स पीजी कॉलेज में करियर गाइडेंस और काउंसलिंग सेल की ओर से आयोजित वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्र में कौशल विकास योजना गौरव के तहत चल रही चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया। इस दौरान छात्राओं की एक ऑनलाइन परीक्षा भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा गर्ग ने कहा कि यह कार्यशाला प्रोजेक्ट गौरव उत्तराखंड राज्य के आर्थिक उन्नयन के लिए आधारशिला का कार्य करेगी। सेल की प्रभारी डॉ. कामना जैन ने बताया कि वर्ष 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मुंबई रोड शो में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और उत्तराखंड सरकार के मध्य समझौते के परिणामस्वरूप बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के प्रति युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। कार्यशाला में डॉ. रचित ...