किशनगंज, अगस्त 7 -- किशनगंज। संवाददाता जीविका सामुदायिक संगठन और बैंकों का ऋण ससमय वापसी कर किशनगंज की जीविका दीदियां, वित्तीय अनुशासन का अनुकरणीय मिसाल बन रही हैं। उनकी उद्यमिता, मेहनत, स्वरोजगार को बढ़ाने की जिजीविषा, उन्हें ऋण का बेहतर इस्तेमाल और ससमय इसकी वापसी को लेकर प्रेरित कर रहा है। इस सिलसिले में जीविका और स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में, वितीय अनुशासन की मिसाल बन रही जीविका दीदियों को सम्मानित किया गया। उनकी मेहनत और सफल कार्य संचालन से किशनगंज जिला में वित्तीय समावेशन बढ़ा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस कार्य से जुड़े जीविका कैडरों को सम्मानित किया गया। ठाकुरगंज प्रखंड की अख्तरा बेगम, सुनहरी बेगम, तसलीमा खातुन, बहादुरगंज की मधु कुमारी, जयंती, उजाला परवीन, साहिस्ता परवीन, अतिया, कोचाधामन की पिंकी कुमारी, कृष्ण...