प्रयागराज, नवम्बर 10 -- ट्रिपलआईटी में सोमवार को सतर्कता कार्यक्रम के तहत 'सरकारी व्यय में सतर्कता दिशानिर्देश और मुद्दे' विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया। मुख्य वक्ता डॉ. अनुराग बी. सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय) ने सार्वजनिक संस्थानों में वित्तीय प्रबंधन और निवारक सतर्कता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संस्थानों को केवल अनियमितताओं पर प्रतिक्रिया देने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि प्रारंभिक स्तर पर ही त्रुटियों को रोकने की व्यवस्था विकसित करनी चाहिए। प्रो. रजत कुमार सिंह ने बताया कि इस सत्र का उद्देश्य संकाय और प्रशासनिक कर्मियों में वित्तीय औचित्य और नियामक जागरूकता बढ़ाना है। कुलसचिव प्रो. मंदार सुभाष कार्यकर्ते ने कहा कि सार्वजनिक संस्थान वित्तीय ईमानदारी का उदाहरण बनें। प्रो. शेखर वर्म...