छपरा, सितम्बर 24 -- छपरा। वित्तीय अनियमितता और उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना समेत कई गंभीर आरोपों के कारण स्थापना डीपीओ धनंजय कुमार पासवान ने बुधवार को दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। निलंबन की कार्रवाई के जद में आने वाले शिक्षकों में आदर्श उच्च विद्यालय नैनी के शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार(विशिष्ट शिक्षक) व जनता उच्च विद्यालय जोढना के बीपीएससी शिक्षक बादल कुमार सिंह शामिल है। निलंबन वाले पत्र में स्थापना डीपीओ ने कहा है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) की अनुशंसा पर दोनों शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन-यापन भत्ता देय होगा। आरोपों की जांच के लिए संचालन और उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है। दोनों शिक्षकों का अलग-अलग निलंबन अवधि में मुख्यालय भी निर्धारित किया गया है। आदेश में यह भी कहा गय...