छपरा, जुलाई 15 -- छपरा। एकमा प्रखंड अंतर्गत परसागढ़ स्थित आरएन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में कार्यरत प्रधानाध्यापक और आदेशपाल पर गंभीर आरोप लगे हैं। इन सभी के विरुद्ध जिला शिक्षा कार्यालय को आवेदन व परिवाद पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा साक्षरता)द्वारा जारी पत्र के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक पर वित्तीय अनियमितता, छात्रों से अवैध राशि की वसूली व छात्रों के साथ अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में दोनों शिक्षकों की व्यक्तिगत सुनवाई निर्धारित की गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने दोनों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थित होकर सभी साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष रखें। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि ...