आजमगढ़, दिसम्बर 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। विकास कार्यों में वित्तीय अनियमिता करने के मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार ने सठियांव विकास खंड के सोनपार गांव के प्रधान को निलंबित कर दिया है। वहीं, पल्हना विकास खंड के महुवारी प्रधान क खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। अध्यक्ष निर्माण समिति जितेंद्र पाठक, अध्यक्ष जल प्रबंधन समिति सुदामा मौर्य आदि ने 23 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी को सठियांव विकास खंड क्षेत्र के सोनपार गांव के प्रधान श्याम अवध मौर्य के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। जांच के लिए डीएम ने टीम गठित की थी। जांच में नियमों की अनदेखी करने, विकास कार्यों में 16743 रुपये मनरेगा का हड़पने और पद का दुरुपयोग करने की पुष्टि हुई। इस पर डीपीआरओ ने 14 नवंबर को प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण मिलने के बाद डीपीआरओ ने सोनपार प्रध...