महाराजगंज, दिसम्बर 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मनरेगा व केंद्रीय वित्त आयोग की धनराशि में वित्तीय अनियमितता में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बकैनिया हरैया गांव के प्रधान अखिलेश्वर शुक्ल का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं। साथ ही गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी अश्वनी पटेल को निलंबित कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच के लिए दो अधिकारियों को नामित किया गया है। गांव के जगत प्रसाद ने गांव में 2021 से हुए विकास कार्यो की जांच की मांग की थी। इसके क्रम में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण व अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने स्थलीय व अभिलेखीय जांच पड़ताल की। इसमें मनरेगा व केंद्रीय वित्त आयोग की धनराशि में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ में आयी। इसमें करीब 610684 रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आयी। इसमें प्रध...