गौरीगंज, जून 12 -- शुकुल बाजार। संवाददाता विकास खंड की संसारपुर ग्राम पंचायत में शिकायत पर हुई जांच में लाखों की वित्तीय अनियमितता पाई गई। डीएम ने जांच रिपोर्ट के बाद प्रधान के अधिकार निलंबित कर दिये हैं। गांव के विकास कार्यों के लिए तीन सदस्यों को ग्राम पंचायत के संचालन का निर्देश दिया है। बीते दिनों ग्राम पंचायत संसारपुर के निवासी शिवनायक सिंह ने डीएम से पंचायत क्षेत्र में कराए गए हैंडपंप री-बोरिंग, स्ट्रीट लाइट स्थापना व सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की थी। जिस पर डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी से मामले की जांच करवाई। जांच में ग्राम पंचायत के विकास कार्यो में वित्तीय अनियमितता पाई गई थी। रिपोर्ट पर डीएम संजय कुमार चौहान ने ग्राम प्रधान अनीता देवी का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार दस जून को सीज कर दिया था। ग्...