मऊ, जुलाई 7 -- मधुबन। फतहपुर मंडाव ब्लाक के ग्रामसभा लधुवाई के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी धनराशि के गबन का आरोप लगाया है। जांच की पुष्टि के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को प्रतिबंधित कर दिया है। फतहपुर मंडाव ब्लाक के ग्राम सभा लधुवाई निवासी हिसाबुद्दीन, चन्द्रकेश, सुनील कुमार आदि ने 12 मार्च 2024 को आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान रामनगीना और तत्कालीन सचिव भानू प्रताप सिंह द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी धन का गबन किया है। ब्लाक के नोडल अधिकारी एवं तकनीकी अधिकारी की गठित टीम ने 10 बिन्दुओ पर जांच कर 10 जनवरी 2025 को रिपोर्ट सौंपा, जिसमें ग्राम प्रधान वित्तीय वर्ष 2022-23 में दो किस्तों में प्राप्त 12 लाख रूपए में ट्रैक्टर, रोटा वेटर, कल्टी वेटर, एलाज रियर क्रय किया गया है।...