कुशीनगर, नवम्बर 21 -- कुशीनगर। रामकोला ब्लॉक के कुसम्हा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की वित्तीय अनियमितता में फंस गए हैं। शिकायत पर डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जांच टीम गठित की थी। टीम की जांच में अमृत सरोवर निर्माण, इंटरलॉकिंग कार्य व अंत्येष्टि स्थल निर्माण में अनियमितताएं पाई गई हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने ग्राम प्रधान उर्मिला देवी को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं। समय से संतोषजनक जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। कुसम्हा गांव निवासी रवीन्द्र प्रसाद ने नोटरी शपथ पत्र के साथ डीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत में हुये विकास कार्यों में ग्राम प्रधान उर्मिला देवी पर अनियमितता का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी। डीएम ने जिला सेवायोजन अधिकारी व लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता क...