महाराजगंज, जुलाई 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लाक के ग्राम पंचायत बंदी विशुनपुरा गांव में आरआरसी निर्माण में अधूरे कार्य को भी पूरा दिखाकर पूरा भुगतान के आरोप में प्रधान व सेक्रटरी फंस गए हैं। फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने प्रधान बैजनाथ यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी धीरू कुमार यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दिया है। बंदी विशुनपुरा गांव को 653319 रुपये क्रेडिट लिमिट जारी किया गया था। इसके सापेक्ष शत प्रतिशत धनराशि भी खर्च कर दिया गया। कार्य शुरू किए पांच माह हो गया, लेकिन पीलर व दीवार का कार्य कराकर कार्य ठप कर दिया गया है। कंसल्टिंग इंजीनियर ने डीपीआरओ को लिखित रूप में बताया कि आरआरसी का 575777 रूपये का स्टीमेट बनाया गया। लेकिन उसका मापन उनके द्वारा न...