देवरिया, जुलाई 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। रामपुर कारखाना विकास खंड के ग्राम पंचायत नौतन में आरआरसी निर्माण की धनराशि कार्य योजना से अलग खर्च होने व श्रमिकों को धनराशि उनके खाते न भेज मेट के खाते में भुगतान करने की जांच में पुष्टि हुई। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ग्राम प्रधान मीना शाही को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ग्राम पंचायत निवासी मुन्ना ठाकुर पुत्र स्वर्गीय इन्द्रासन ठाकुर ने 4 मार्च 2024 को ग्राम पंचायत में अनियमितता की शिकायत की थी। शिकायत पर डीपीआरओ ने मामले की जांच सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी जिला समन्वयक स्वच्छता राजेश मणि त्रिपाठी को सौंपा। जांच टीम ने 1 अप्रैल 2025 को आख्या अपनी आख्या सौंपी। जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा आरआरसी निर्माण की धनराशि 1 लाख 35 हजार 399 रुपए कार्य योजना से इतर व्यय व ई-ग्र...