सिद्धार्थ, जून 7 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा ब्लॉक के जनिकौरा गांव में मनरेगा और ग्राम निधि में लगभग 27 लाख रुपये की गड़बड़ी के मामले में दो वित्तीय वर्ष में तैनात रहे चार पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं डीएम ने दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए बीडीओ इटवा को पत्र लिखा है। इटवा के विधायक व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शासन में एक शिकायती पत्र देकर इटवा विकास खंड के ग्राम पंचायत जनिकौरा में मनरेगा और ग्राम निधि की धनराशि से बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इस मामले में शासन स्तर से गठित टीम ने जांच की तो गड़बड़ी की पुष्टि हुई। टीम ने 36 कार्यों का स्थलीय, अभिलेखनीय जांच की। इसमें मनरेगा के 16 कार्य, ग्राम निधि के 20 कार्य शामिल थे। स्थलीय जांच में मनरेगा के सात कार्यों पर 1599575 रुपये व ग्राम ...