महाराजगंज, मई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के चार गांवों में आडिट टीम ने वित्तीय अनियमितता का मामला पकड़ा है। डीएम ने जांच में अनियमितता मिलने पर तत्कालीन प्रधानों व सेक्रेटरी से गबन की गई धनराशि के रिकवरी का आदेश दिया है। पहला मामला परतवाल ब्लाक के हरपुर तिवारी गांव का है। यहां मुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायत उत्तर प्रदेश ने आडिट में पाया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 19 हजार 200 रुपये की अनियमितता की गई है। इस पर आडिट ने आपत्ति लगाई, जिसके क्रम में डीपीआरओ ने आपत्तियों के निस्तारण के लिए प्रधान व सेक्रेटरी को नोटिस जारी किया। लेकिन प्रधान व सेक्रेटरी ने आपत्तियों का न तो निस्तारण कराया और न ही कुछ साक्ष्य दिया। इस पर डीएम ने तत्कालीन प्रधान रमेश यादव व सेक्रेटरी हेमन्त कुमार से आधी-आधी धनराशि जमा कराने का...