मिर्जापुर, अप्रैल 28 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। डीपीआरओ संतोष कुमार ने विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता एवं सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में दोषी पाई गई छानबे ब्लाक के गोगांव गांव की ग्राम प्रधान सियादुलारी के समस्त वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया है। उन्होंने ग्राम पंचायत के खाता संचालन के लिए तीन सदस्यीय टीम के गठन का निर्देश दिया है। एक सप्ताह के अंदर समिति गठित कर अनुमोदन कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे गांव का विकास कार्य न बाधित होने पाए। वहीं सरकारी धन की बंदरबांट करने वाले प्रधान एवं सचिवों में हड़कंप मचा हुआ है। गांव निवासी बृज बिहारी पांडेय, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह ने 24 सितम्बर 2024 को शपथ पत्र प्रस्तुत कर प्रधान व सचिव पर विकास कार्यों के नाम पर वित्तीय अनियमितता व सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हु...