रामपुर, दिसम्बर 6 -- वित्तीय अनियमितता के आरोपों में घिरीं सैदनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत खंडिया की प्रधान साबरी बेगम को पद से हटा दिया गया है। पूर्व में कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए थे। मामला तीन लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता से जुड़ा है। दरअसल, गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने डीएम के पास में आकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की शिकायत की थी। जिसके आधार पर डीएम ने जिला विकास अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे। 29 जनवरी 2025 को डीडीओ ने जांच आख्या डीएम के सामने प्रस्तुत की थी। जिसमें ग्राम पंचायत निधि से आठ लाख के करीब भुगतान संदिग्ध पाया गया था। मनरेगा के कई कामों में भी अनियमितता पाई गई। जांच आख्या के आधार पर डीएम ने पंचायत के प्रधान और सचिव से जवाब मांगा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए थे। उस वक्त डीएम ने ...