एटा, जनवरी 31 -- ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता मिलने पर ग्राम पंचायत का विकास निधि बैंक खाता सीज कर दिया गया है, जिससे ग्राम प्रधान और सचिव वित्तीय लेन देन नहीं कर सकेगे। संतोष जनक स्पष्टीकरण मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को डीपीआरओ केके सिंह चौहान ने बताया कि जलेसर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरनी का विकास निधि बैंक खाते सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव की मिली भगत से ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता बतरी गई है, जिसे देखते ग्राम पंचायत का खाता सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब मिलने के बाद खाते को शुचारू कराया जाएगा। दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...