प्रयागराज, जुलाई 2 -- उरुवा ब्लॉक की कनिगड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान केशवदास का खाता फ्रीज कर दिया गया। उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने केशवदास पर लगाए गए आरोप की जांच कराई थी। डीएसटीओ नीरज कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने जांच की तो प्रथम दृष्टय: आरोप सही पाया गया। जिसके बाद डीएम ने बुधवार को खाता फ्रीज करने का आदेश दिया। जल्द ही यहां पर प्रधान का काम संभालने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। कनिगड़ा के प्रधान पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया था। इसके बाद कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिस पर डीएम ने जांच कराई। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि कोर्ट के निर्देश के क्रम में डीएम के आदेश पर जांच कराई गई थी। आरोप सही प...