हाजीपुर, मार्च 8 -- हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला परिषद की बोर्ड की बैठक शनिवार को जिला परिषद के सभागार संपन्न हुई। अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार व संचालन उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्य पालक पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किया। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक शुरू होते ही सदन में जनप्रतिनिधियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिले के कई विद्यालयों और सड़क निर्माण में हुई भारी अनियमितता को लेकर जनप्रतिनिधि अधिकारी पर बरस पड़े। जिला परिषद अध्यक्ष एवं डीडीसी के समझाने एवं मामले की जांच के आदेश देने पर मामला शांत हुआ। इसके बाद सदन में चर्चा शुरू की गई। बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पदाधिकारी से शोकॉज एवं वेतन रोकने को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। बैठक में 12 पदाधिकारी बिना किसी सूचना के ग...