अंबेडकर नगर, मई 28 -- राजेसुल्तानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के सभासदों व उनके प्रतिनिधियों ने वित्तीय अनियमितता एवं विकास कार्यों को लेकर एडीएम डॉ सदानन्द गुप्त को सात बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा। सभासदों का कहना था कि पिछली बोर्ड की बैठक में आय व्यय का ब्यौरा मांगने पर नगर पंचायत अध्यक्ष बोर्ड की बैठक छोड़कर चले गए थे। सभासदों ने ज्ञापन में बताया कि राज्य वित्त में आए हुए धन का उपयोग अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष मिलकर छोटे छोटे कार्यों का कोटेशन बनाकर खर्चा दिखा देते हैं। जिसका 50 प्रतिशत से ज्यादा कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा है। प्रशासन से आई विभिन्न योजनाओं के लिए भेजे जाने वाले कार्यों का बोर्ड के पास कार्यों से कोई संबंध नहीं रहता। कार्यों में पक्षपात किया जाता है। जनसुविधाओं के लिए मंगाए गए समान की संख्या का बिल से मि...