हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 राज्यपाल ने दी जांच को हरी झंडी, एक माह में तलब की रिपोर्ट 0 निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ जांच अधिकारी नियुक्त 0 तमाम वित्तीय अनियमितताओं में घिरे सीएमओ प्रथम दृष्टया पाए जा चुके हैं दोषी हमीरपुर, संवाददाता। वित्तीय अनियमितताओं में घिरे सीएमओ डॉ.गीतम सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राज्यपाल ने इनके विरुद्ध जांच को हरी झंडी दे दी है। निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। एक माह में जांच आख्या देनी होगी। सीएमओ को भी जांच में सहयोग करने को निर्देशित किया गया है। शासन के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने 12 नवंबर को इस आशय का पत्र जारी किया है। राज्यपाल से संस्तुति मिलने के बाद जारी किए गए इस पत्र में सीएमओ डॉ.गीतम सिंह जैम पोर्टल के दिशा-निर्देशों, वि...