उन्नाव, नवम्बर 27 -- उन्नाव। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर प्रसाद के बाद वित्तीय अनियमितताओं में पशुपालन विभाग की वरिष्ठ सहायक प्रभारी लेखाकार प्रीति श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें हरदोई सीवीओ कार्यालय में अटैच किया गया। पशुपालन विभाग लखनऊ मंडल के अपर निदेशक ग्रेड-2 द्वारा जारी किए गए निलंबन आदेश पत्र में बताया गया कि वरिष्ठ सहायक प्रभारी लेखाकार ने एक तरफ माह व क्रमवार स्टॉक रजिस्टर नहीं बनाया। पंजिका में कहीं-कहीं पर धनराशि गलत लिख दी। जेम पोर्टल से जो सामान खरीदा गया, उसमें न सामग्री की मात्रा लिखी और न ही कीमत दर्ज की। लेखाकार ने अपने अधिकार क्षेत्र से आगे बढ़कर नियम विरुद्ध तरीके से टेंडर दे दिए। प्रभारी अधिकारी का अहस्ताक्षरित पत्र जेम पोर्टल पर अपलोड कर सामग्री की खरीद करने सहित अन्य आरोपों की ज...