बुलंदशहर, जून 15 -- अगौता ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकबरपुर रैना के ग्राम प्रधान व सचिव पर लगे वित्तीय अनियिमतताओं की जांच रिपोर्ट में आरोप सिद्ध पाए जाने पर डीएम द्वारा सचिव व ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया है। आरोप थे कि सचिव व ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों के नाम पर राशि निकाली है उसके प्रमाण नहीं हैं। जांचकर्ता की रिपोर्ट में भी सब सही पाए गए हैं। डीएम द्वारा दोनों को 15 दिन का समय दिया गया है, यदि कोई जवाब नहीं आता है तो फिर इनके खिलाफ कार्यवाही होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी डा. प्रीतम सिंह ने बताया कि अगौता ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकबरपुर रैना श्रीपाल सिंह, रतन सिंह व पिंटू सहित अन्य ग्रामीणों ने डीएम के पास शिकायत की थी ग्राम सचिव तेज प्रताप सिंह व ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने गांव में कराए गए विकास कार्यों में काफी वित्तीय अनियितताए...