बुलंदशहर, जून 25 -- विकास कार्यों की राशि में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में डीएम द्वारा छपरावत के ग्राम प्रधान व पदेन सचिव को नोटिस जारी किया है। किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने प्रधान व सचिव पर अनियमितता करने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद यह कार्यवाही हुई है। आरोपों को संज्ञान में लेकर टीम से भी जांच कराई गई थी। निर्माण कार्यों में अधोमानक सामग्री का प्रयोग करने के आरोप दोनों पर लगे हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी डा. प्रीतम सिंह ने बताया कि छपरावत के ग्राम प्रधान बॉबी सिंह व पदेन सचिव के खिलाफ रणवीर सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि पंचायत भवन की नींव की गहराई, बीम की लंबाई एवं चौड़ाई मानकों के अनुसार नहीं है और ना ही शासन की गाइड लाइन का पालन किया गया है। इसके अलावा पंचायत भवन के निर्माण का टेंडर ऐसी फर्म को दिया गया जो केवल...