रांची, अप्रैल 14 -- खूंटी, संवाददाता। एसपीजी मध्य विद्यालय तांबा, रनिया के भूतपूर्व शिक्षक स्वर्गीय फ्रांसिस तोपनो को जुलाई 2011 से मार्च 2020 तक के अवरुद्ध वेतन की राशि 54 लाख रुपये निर्गत करने में वित्तीय अनियमितता के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अपरूपा पाल चौधरी के खिलाफ विभागीय स्तर पर जांच शुरू हो गई है। इस संबंध में विभागीय मंत्री की स्वीकृति पर एक जांच समिति का गठन किया गया है, जिसकी अगुवाई सेवानिवृत्त आईएएस गणेश कुमार एवं अवर सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अरशद जमाल कर रहे हैं। डीईओ पर आरोप है कि उन्होंने वेतन विपत्र पारित करने, भुगतान की प्रक्रिया, रोकड़ बही, अवकाश स्वीकृति और उपस्थिति पंजी के अवलोकन में गंभीर लापरवाही बरती। आरोपों के अनुसार मार्च 2015 से 10 अक्टूबर 2015 तक की अवधि में दो बार वेतन भुगतान कर दिया गय...