भागलपुर, मार्च 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता पीबीएस कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज का वित्तीय अधिकार छीने जाने के बाद विकास कार्यों पर असर पड़ा है। कॉलेजों में काम आगे नहीं बढ़ रहे हैं। दरअसल, अब कॉलेजों में जो भी कार्य होंगे, वित्तीय कार्य का संचालन कुलसचिव और एफओ करेंगे। विवि द्वारा कॉलेज में होने वाले विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव और फाइल मांगी जा रही है, लेकिन विवि का कहना है कि वह कॉलेज से नहीं दी जा रही है। कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अरविंद साह ने कॉरपस एकाउंट की राशि को फिक्सड डिपॉजिट करने की प्रक्रिया की थी। विवि को इस लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। कॉलेज का कहना था कि इस राशि को फिक्सड डिपॉजिट करन के बाद आने वाली राशि के ब्याज से विकास कार्यों को गति दी जाती। तब 3 करोड़ 88 लाख कॉलेज के एकाउंट में थे। इंचार्ज ने 3 करोड़ की राशि को फि...