हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- नैनीताल l वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), उत्तराखंड कार्यालय की ओर से नैनीताल क्लब में एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों में वित्तीय जागरूकता बढ़ाना, सुदृढ़ वित्तीय शासन और राजकोषीय अनुशासन को प्रोत्साहित करना है l महालेखाकार के सीनियर लेखाकार सुनील निगम ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य अतिथि महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), उत्तराखंड कार्यालय के उप नियंत्रक व महालेखापरीक्षक जयंत सिन्हा रहेंगे l इस कार्यशाला में अधिकारियों को वित्तीय साक्षरता पर प्रशिक्षण दिया जाएगा l इस। कार्यशाला का उद्देश्य वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही को सुदृढ़ बनाना है l इस दौरान एडीएम शैलेंद्र नेगी, जीएस नयाल, बिपिन चंद्र पंत मो. गुलफाम आदि मौजूद रहे l

हिंद...