पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में वित्तविहीन स्कूलों के बच्चों के पंजीकरण कराने के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसा न करने पर प्रधानाचार्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अभी तक जनपद भर में 24 स्कूलों ने पंजीकरण नहीं कराया है। बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ बच्चों को दिया जा रहा है। स्कूलों में जिला विज्ञान क्लब, अटल टिंकरिंग लैब का लाभ प्रदान किया जा रहा है। भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड योजना में जनपद भर के सभी माध्यमिक स्कूलों के कक्षा छह से दस तक के छात्र-छात्राओं के पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए थे। अभी तक राजकीय, सहायता प्राप्त स्कूलों ने अपने-अपने पंजीकरण कर लिए है। वित्तविहीन 108 स्कूलों ने ही प...