हापुड़, फरवरी 15 -- आदर्श इंटर कॉलेज भटियाना में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के पदाधिकारियों की मीटिंग आयोजित हुई। इसमें वित्तविहीन शिक्षकों ने सरकारी मानदेय दिलवाने की मांग उठाई। वित्तविहीन महासभा के जिला महासचिव अजय शर्मा ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को सरकारी वेतन या मानदेय दिया जाए। वित्तविहीन शिक्षक प्रदेश में 80 प्रतिशत छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इन शिक्षकों को प्रबंध समिति के द्वारा जो मानदेय मिलता है उसमें परिवार का पालन पोषण ठीक प्रकार नहीं कर पाते हैं। वित्तविहीन शिक्षकों को 15000 रुपये मासिक मानदेय मिलना चाहिए। मीटिंग में मनोज तोमर, गिरिजेश शर्मा, पंकज सिंह, सोनवीर, प्रमोद कुमार, संजय कुमार का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...