मुरादाबाद, जुलाई 4 -- ज्वालीराम इंटर कॉलेज में वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य की एक बैठक हुई। जिसमें ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश का पुरजोर विरोध किया गया, साथ ही सरकार से मांग की गई वित्तविहीन स्कूलों को सहूलियत प्रदान की जाए। जिससे बिना टेंशन के विद्यालयों को संचालित किया जा सके। वित्तविहीन विद्यालय सरकार के महत्वपूर्ण कार्य देश को साक्षर और शिक्षित बनाने का कार्य कर रहे हैं। तहसील बिलारी के दर्जनों स्कूल के प्रधानाचार्य ने बैठक में भाग लेकर सरकार के आदेश का विरोध किया। शुक्रवार को आयोजित वित्तविहीन प्रधानाचार्य की बैठक में संघ के तहसील अध्यक्ष और प्रधानाचार्य अमर सिंह सैनी ने कहा कि वित्तविहीन स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति व्यावहारिक नहीं है सरकार को वित्तविहीन स्कूल संचालित करने के लिए इनकी मदद करनी चाहिए। नियमों को सरल बनाना चाहिए । ...