शामली, दिसम्बर 31 -- वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधन महासभा के पदाधिकारियों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों को विभागीय कर्मचारियों के कथित शोषण से मुक्ति दिलाने की मांग की है। बुधवार को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी कैराना कार्यालय में तैनात कर्मचारी प्रवीण कुमार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालकों का व्यापक स्तर पर शोषण किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ द्वारा शपथ पत्र के साथ शिकायत भी की जा चुकी है, जिस पर बीएसए ने संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मचारी का स्थानांतरण आदेश जारी किया था। बावजूद इसके उक्त कर्मचारी आज तक अपने पद पर बना हुआ है, जो विभागीय आदेशों का खुला उल्लंघन बताया गया है। महासभा के पदाधिकारियों ने मांग की कि उक्त कर्मचारी को तत्काल पदमु...