आगरा, नवम्बर 15 -- ऑल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद, युवा प्रबंधक परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त रूप से मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन गोविंद वर्मा के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आगरा शिक्षक खंड निर्वाचन सूची में वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को मतदाता बनने से वंचित किया जा रहा हैं। जबकि निर्वाचन आयोग की स्पष्ट आदेश है कि कोई भी पात्र शिक्षक मतदाता बनने से न रह जाए। वित्तविहीन शिक्षकों की समस्या को मंडलायुक्त ने गंभीरता से सुना तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सभी पात्र शिक्षकों के वोट बनाए जाएं। प्रतिनिधि मंडल में संदीप मुखरैया, सुरेश सक्सेना (प्रदेश अध्यक्ष), सचिन शर्मा (जिलाध्यक्ष), कपिल बाजपेयी, वीरेंश यादव, जावेद उस्मानी तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्...