शामली, अक्टूबर 13 -- वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धन महासभा उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई शामली द्वारा रविवार को श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रसन्न चौधरी एवं थानाभवन विधायक अशरफ अली ने शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुई। एनसीसी कैडेट्स ने दोनों विधायकों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा कॉलेज के घोष दल द्वारा घोष वादन कर उनका भव्य स्वागत किया गया। दोनों विधायकों प्रसन्न चौधरी व अशरफ अली खान ने जनपद के वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों और शिक्षकों की समस्याओं को उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा और उनके समाधान का पूरा प्रयास...