लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले के वित्तविहीन विद्यालयों की मान्यता को लेकर हाल ही में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नया आदेश जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि अब मान्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 15 अगस्त 2025 तक कर दिया गया है। यह छूट उन विद्यालयों को दी गई है, जो तकनीकी कारणों से पहले आवेदन नहीं कर पाए थे। तकनीकी कारणों से मान्यता के लिए आवेदन न कर सकने वाले स्कूलों के लिए एक और मौके देते हुए मान्यता के लिए आवेदन करने की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी है। आवेदन न कर सकने वाले स्कूलों के लिए माध्यमिक परिषद ने आवेदन की तिथि को इस बार 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है। ऐसे विद्यालय विलंब शुल्क के साथ 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वही परिषद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन विद्यालयों न...