गाजीपुर, जून 20 -- बहादुरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में स्थित केएम इण्टर कालेज में बुधवार की देर शाम शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षक संघ के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उसके बाद इस सम्मेलन में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर कर स्वागत किया गया। इस दौरान स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि हम लोग वित्तविहीनों की समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहे हैं लेकिन सरकार वित्तविहीनों की दशा और दिशा बदलने के नाम पर रोज नए नए कानून लाने का कार्य कर रही है। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमा ने कहा कि वित्तविहीनों को सम्मान देने का काम सपा सरकार ने किया था और उसी काम को सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश...