बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। वित्तरहित अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों, इंटरमीडिएट महाविद्यालयों तथा संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन, पेंशन, बकाये अनुदान का भुगतान की मांग को लेकर 23 जुलाई को विधान मंडल का घेराव किया जाएगा। इसके पहले कर्मी 21 जुलाईको अपने संस्थानों में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताएंगे। वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सदस्य अध्यक्ष मंडल जय नारायण सिंह मधु ने लोगों से इस आंदोलन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...