रांची, दिसम्बर 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के वित्तरहित संस्थानों में विद्यार्थियों का 11वीं कक्षा में नामांकन होने के बावजूद अब तक इन विद्यार्थियों के पंजीयन की अनुमति नहीं मिली है। ऐसी स्थिति में करीब 50 हजार विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-27 में करीब 40 वित्तरहित इंटर कॉलेजों में निर्धारित सीट से ज्यादा सीटों पर नामांकन लिया गया। संकायवार 128 सीटों पर नामांकन के अलावा कई संस्थानों में तीन से पांच गुना ज्यादा नामांकन ले लिया गया है। संस्थानों में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से अनुमति मिलने की प्रत्याशा में दाखिला लिया। पंजीकरण की प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू कर दी गई, लेकिन अब तक रजिस्ट्रेशन की अनुमति जैक की ओर से नहीं मिली है। जैक ने अभी तक सीट बढ़ोतरी पर कोई निर्णय नहीं लिया है। सितंबर-अक्तूबर 2025 में ही...