पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वित्तरहित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने महाविद्यालय के समक्ष अपनी मुख्य मांगों को लेकर धरना दिया। धरना के दौरान कहा गया कि अर्से पूर्व बिहार में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सेवा नियमितीकरण एवं वेतमान सहित सभी तरह के सेवा शर्त को लागू करने का आदेश दिया गया है। इन महाविद्यालयों के शिक्षक महाविद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा नियुक्त होकर विश्वविद्यालय के अधीन छात्र छात्राओं के वर्ग संचालन सहित परीक्षाओं का संचालन तथा मूल्यांकन कार्य लंबे समय से करते आ रहे हैं। सरकार के द्वारा वर्ष में एक बार अनुदान की राशि भेजी जाती है। इन मामलों को लेकर शिक्षक पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर नियमितीकरण के लिए गुहार लगायी। ...