बिहारशरीफ, फरवरी 20 -- वित्तरहित शिक्षा नीति खत्म करें सरकार : शिक्षक संघ हरनौत आरपीएस कॉलेज में वित्तरहित शिक्षकों ने बैठक कर बनायी रणनीति वित्तरहित शिक्षा कर्मियों ने 10 मार्च को विधान मंडल का घेराव करने का लिया निर्णय शिक्षकों ने कहा-वित्तरहित शिक्षा नीति से 25 हजार परिवार हैं प्रभावित फोटो : टीचर्स यूनियन : हरनौत आरपीएस कॉलेज में गुरुवार को बैठक के बाद विरोध जताते वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर संयुक्त मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र कुमार सिन्हा व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय आरपीएस कॉलेज में गुरुवार को वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर संयुक्त मोर्चा की बैठक की गयी। इसमें कई विद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षक व कर्मी शामिल हुए। अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने बताया ...