पूर्णिया, जून 29 -- अमौर, एक संवाददाता।वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पटना सहित क्षेत्र के विभिन्न इंटर कॉलेजों में मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। इसी कम में अमौर पहाड़िया स्थित किसान इंटर कॉलेज परिसर में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों में साबिर आलम, सुनील कुमार दास, अजय विश्वास, कैलाश साह, जमील अख्तर, रिंकु कुमार आदि ने बताया कि यह प्रदर्शन संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की मांगों में वेतन और अनुदान शामिल है। शिक्षकों का यह प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री द्वारा वित्त रहित कॉलेजों को अनुदान जारी करने की घोषणा के बावजूद हो रहा है। शिक्षा विभाग ने फरवरी 2025 तक के वेतन और पेंशन की राशि जारी करने की बात कही है जिसम...