हाजीपुर, जुलाई 22 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिले में बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान सोमवार को सभी वित्तरहित कर्मी, सरकार के गलत नीति के विरुद्ध एक दिवसीय, काला पट्टी बांधकर अपने महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। बीपीएस कॉलेज देसरी वैशाली में संगठन अध्यक्ष डॉ विजय शंकर प्रसाद के नेतृत्व शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। विश्वविद्यालय शिक्षक नेता व कॉलेज के प्राध्यापक प्रो रणविजय कुमार सिंह और डॉ विजय शंकर प्रसाद ने मांगो को लेकर संयुक्त रूप कहा कि सरकार जल्द लम्बित सारे अनुदान का एक मुश्त भुगतान करे। हाइकोर्ट पटना से आदेशित वेतन और पेंशन को जल्द लागु करे। उन्होंने अपनो मांगों और अन्य समस्याओं लेकर 23 जुलाई को पटना गर्दनीबाग में आययोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होकर संगठन का हाथ मजबूत करने का आह...