रांची, सितम्बर 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के वित्तरहित शिक्षक-कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान नहीं हो सका। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान का बकाया 12 प्रतिशत की राशि का भुगतान किया जाना था। अपीलीय आवेदन में अनुदान समिति से निर्णय के बाद इन स्कूल-कॉलेज के अनुदान की राशि हिंदुओं के पवित्र त्योहार दशहरा में नहीं भेजने के विरोध में राज्य के लगभग 600 स्कूल इंटर कॉलेज में कार्यरत 5000 से ज्यादा शिक्षक-कर्मचारी दशहरा पर्व नहीं मनायेंगे और उपवास करेंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने 100 करोड़ राशि अनुदान के लिए बजटीय प्रावधान किया था। लगभग 15 से 20 करोड़ रुपये गलत ढंग से संस्थाओं को चला गया, इस कारण यह स्थिति पैदा हुई। जिस विद्यालय को 9.60 लाख जाने चाहिए थे, उसे 96 लाख चले गए। जिस स्कूल को 7.20 लाख जाने चाहिए थे, उस स्क...