मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्याम नंदन सहाय कॉलेज में गुरुवार को एमएलसी बंशीधर व्रजवासी का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वित्तरहित शिक्षा नीति बिहार की शिक्षा व्यवस्था के लिए कलंक है। जब राज्य का बजट तीन लाख करोड़ पहुंचने को हो, फिर भी बिहार के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के शिक्षक अपने वेतनमान के लिए अनुदान पर जीने के लिए अभिशप्त हों, तो उस राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जितने भी महाविद्यालय हैं केवल उन्हीं महाविद्यालयों के भरोसे राज्य के सभी छात्रों की शिक्षा पूरी नहीं हो सकती है। इसमें वित्तरहित शिक्षकों का अमूल्य योगदान है। इसके बावजूद वे उपेक्षित हैं और अपने वेतनमान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2008 में सरकार न...