दरभंगा, जून 28 -- कमतौल। कमतौल कॉलेज, कमतौल में शनिवार को अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के तय कार्यक्रम के अनुसार प्राचार्य अजीत कुमार की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि लगभग 40 वर्षों से वित्तरहित शिक्षक एवं कर्मी बिना वेतन काम कर रहे हैं, जो बिहार की शिक्षा व्यवस्था के लिए कलंक है। प्रो. अरुण कुमार झा ने कहा कि जो करेगा वित्तरहित कर्मी का बेड़ा पार, बिहार में अबकी बार उनकी सरकार। प्रो. दीपेश कुमार ठाकुर ने कहा कि वित्तरहित शिक्षा नीति की समाप्ति हो। अनुदान नहीं केवल वेतनमान हो। धरने में प्रो. अनिल कुमार लाल कर्ण, प्रो. रेखा कुमारी, प्रो. दिलीप कुमार राय, प्रो. अरुण कुमार झा, प्रो. दीपेश कुमार ठाकुर, प्रो. पिंकी कुमारी, प्रो. रजनीश कुमार, आशा देवी, बाबुल कुमार, मो. अख्तर बिलाल, राजेश कुमार सिंह, मुकेश ...