सीवान, जुलाई 22 -- हसनपुरा। नगर पंचायत हसनपुरा के गोस्वामी कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वेतन वृद्धि, बकाया अनुदान का एक मुश्त भुगतान की मुख्य मांग करते हुए काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। यह विरोध प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजमंगल सिंह के नेतृत्व में सभी शिक्षकों द्वारा किया गया। जिसमें बताया गया कि काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर किया गया है। वहीं यह भी बताया गया कि आगामी 23 जुलाई को पटना विधानमंडल एवं मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों को ले प्रदर्शन किया जायेगा। मौके पर शाहिद हुसैन, सरवर इमाम, सतेंद्र यादव, अनवारुल हक, सायरा बानो, माजदा खातून आदि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...